शुक्रवार को हरिद्वार क्षेत्र के पिरान कलियर से एक ऐसी खबर आई जिससे प्रदेश की जनता चौंक गई।
पिरान कलियर के एक गेस्ट हाउस में प्रेमी ने अपनी ही प्रेमिका की हत्या कर दी और उसके बाद उसे सूटकेस में डालकर ठिकाने लगाने का प्लान बनाया। लेकिन रूम से बाहर निकलते ही जब मालकिन को शक हुआ और संदिग्ध सूटकेस की तलाशी ली गई तो गेस्ट हाउस में मौजूद सब लोगों के होश उड़ गए।
वहां मौजूद लोगों ने लड़के को पकड़ लिया और पुलिस को बुलाया गया। पुलिस पूछताछ में लड़के ने बताया कि उसका और लड़की का प्रेम प्रसंग पिछले 8 सालों से चल रहा था लेकिन लड़की ने शादी करने से इनकार कर दिया था जिसके बाद ही उसने प्रेमिका को जान से मार डालने का प्लान बनाया।
इस दौरान सोशल मीडिया में भी यह खबर आग की तरह फैली और जब लड़की का नाम काजल और लड़के का नाम गुलवेज़ पता चला तो कुछ लोगों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट जारी किए की यह मामला Love Jihad का है।
एसपी देहात परमेंद्र डोभाल से जब Love Jihad एंगल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि Love Jihad वाला कोई एंगल इस घटना में नहीं है। मृतका रमशा और गुलवेज दोनों एक ही समुदाय से हैं,होटल में काजल नाम की लड़की की फर्जी आईडी दी गई थी।