अंकिता को न्याय दिलाने के लिए धरने पर बैठे हरदा

Spread the love

अंकिता हत्याकाण्ड मामले में सरकार के बयान के विरोध और वीआईपी गेस्ट का खुलासा करने की मांग का लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत के आहवान पर सैकड़ों लोगों ने गांधी पार्क में एकत्र होकर प्रदर्शन किया और चौबीस घंटे के लिए धरने पर बैठ गये। सोमवार दोपहर 12 बजे शुरू हुआ यह धरना मंगलवार 12 बजे तक जारी रहेगा। धरना प्रदर्शन में कांग्रेस सहित विभिन्न संगठनों के लोग शामिल हुए। प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की।

देहरादून गांधी पार्क में धरने में बैठने से पूर्व सीएम हरीश रावत ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी की प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया। इस दौरान पूर्व सीएम हरीश रावत ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि अंकिता हत्याकाण्ड के मामले में सरकार की भूमिका संदिग्ध है। उन्होंने कहा कि वीआईपी गेस्ट का अभी तक खुलासा न होना कहीं न कहीं सरकार की भूमिका पर सवाल खड़े कर रहा है साथ ही इस मामले में उन्होंने सरकार के बयान पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अंकिता को हर हाल में न्याय मिलना चाहिए। अंकिता हत्याकाण्ड में वीआईपी को बचाने के लिए सरकार ने विधानसभा में जो बयान दिया है वह जख्मों पर नमक छिड़कने जैसा है। उन्होंने कहा कि वनंतरा रिसार्ट में वीआइपी को लेकर सरकार के मंत्री का जो बयान आगे आया है वह भविष्य में मुकदमे को प्रभावित कर सकता है। वनंतरा रिसार्ट की कर्मचारी ने अपनी वाट्सएप चेटिंग में साफ कहा है कि उस पर वीआइपी को स्पेशल सर्विस देने के लिए दबाव था। इस प्रकरण को लेकर उत्तराखंड की जनता में अभी भी कई तरह के संदेह हैं। इसमें वीआइपी की उपस्थिति गंभीर मामला है। इससे रिसार्ट संस्कृति पर भी गंभीर सवाल खड़े हुए हैं।


Spread the love