अब उत्तराखंड के सरकारी स्कूलों में बच्चों को मिलेगा एक गिलास दुध, शिक्षा विभाग ने लिया फैसला

Spread the love

शिक्षा विभाग ने फैसला लिया है कि 1 अप्रैल से उत्तराखंड के सभी सरकारी स्कूलों में मिड डे मील के अंतर्गत छात्रों को एक गिलास दूध दिया जाएगा।

दूध उपलब्ध कराने हेतु आँचल डेरी से कॉन्ट्रैक्ट भी हो चुका है। राज्य के मुख्यमंत्री के एक बयान के मुताबिक, सरकारी स्कूलों में बच्चों को दूध देने की तैयारी की जा रही है। विभाग के अधिकारियों के अनुसार मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना के तहत कक्षा 1 से 5 तक के बच्चों को 100 मिली दूध और उच्च प्राथमिक विद्यालयों के छात्रों को 150 मिली दूध दिया जाएगा। मिड डे मील के अंतर्गत 1 अप्रैल से हफ्ते के 1 दिन बच्चों को पीने के लिए दूध दिया जाएगा।


Spread the love