ब्रेकिंग! रितु खंडूरी बनीं विधानसभा अध्यक्ष, उत्तराखंड के इतिहास में पहली बार महिला बनी विधानसभा अध्यक्ष

Spread the love

प्रदेश की इतिहास में आज की तारीख हमेशा याद रखी जाएगी। विधानसभा में आज अध्यक्ष निर्वाचन प्रक्रिया चल रही थी जिसमें रितु भूषण खंडूरी निर्विवाद रूप से विधानसभा अध्यक्ष के पद पर चुनी गयीं। 

प्रोटेम स्पीकर बंशीधर भगत ने जानकारी दी कि कांग्रेस ने विधानसभा अध्यक्ष के पद के लिए कोई उम्मीदवार खड़ा नहीं किया।

56 वर्षीय ऋतु ने मेरठ यूनिवर्सिटी से बीए की डिग्री प्राप्त कि है। पिता का पोलिटिकल कैरियर का प्रभाव उन पर भी पड़ा और पहले से ही वे सामाजिक कार्यों में परस्पर लगी रहीं।

मालूम हो कि रितु भूषण खंडूरी, भुवन चंद्र खंडूरी की बेटी हैं।

मेजर जनरल भुवन चंद्र खंडूरी (सेवानिवृत्त), एवीएसएम, (जन्म 1 अक्टूबर 1934) एक भारतीय राजनीतिज्ञ हैं। वे 2007 से 2009 और 2011 से 2012 तक उत्तराखंड के मुख्यमंत्री थे। वे 16वीं लोकसभा में उत्तराखंड के गढ़वाल संसदीय क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करने वाले सांसद थे और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ सदस्य हैं। इससे पहले, वह भारत के पूर्व प्रधान मंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की अध्यक्षता वाली सरकार के भूतल परिवहन मंत्रालय में कैबिनेट मंत्री भी थे।


Spread the love