लाखों रुपए के गबन का आरोपी पीडब्ल्यूडी का कनिष्ठ सहायक गिरफ्तार! ठेकेदारों की 10% धरोहर राशि हड़पी

Spread the love

श्रीनगर के पौड़ी पुलिस ने फरार चल रहे पीडब्ल्यूडी के आरोपी कर्मचारी को गिरफ़्तार कर लिया है। आरोपी के ऊपर लैंसडाउन में पीडब्ल्यूडी कार्यालय में लाखों की हेराफेरी का आरोप था। पुलिस ने आरोपी प्रमोद को गांधी चौक लैंसडाउन से पकड़ा है। अब पुलिस आरोपी को न्यायालय में पेश करने की कार्रवाई कर रही है।

आपको बात दे 6 अगस्त 2022 को प्रान्तीय लोक अधिशासी अभियन्ता लैंसडाउन प्रेम सिंह बिष्ट ने कोतवाली लैंसडाउन में रिपोर्ट दर्ज करायी कि PWD कार्यालय लैंसडाउन में तैनात कनिष्ठ सहायक प्रमेन्द्र सिंह पुत्र लक्ष्मण सिंह द्वारा ठेकेदारों की 10% धन की कुल ₹ 31,75,096 धनराशि को वापस न कर राजकीय धन का गबन किया है। रिपोर्ट के आधार पर कोतवाली लैंसडाउन में मामले की विवेचना वरिष्ठ उपनिरीक्षक रियाज अहमद के सुपुर्द की गयी। अभियोग की विवेचना में प्रकाश में आया कि अभियुक्त द्वारा राजकीय कर्मचारी होते हुए देय बाउचर्स की ऑनलाइन फीडिंग व डिपोजिट कार्य के दौरान पंजीकृत ठेकेदारों के 10% की धनराशि अपने रिश्तेदारों व परिचितों के बैंक खातों में हस्तान्तरित कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया है। मामले में एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने कहा कि आरोपी की गिरफ्तारी गांधी चौक लैंसडाउन से की गई है। आरोपी को अब न्यायालय के सम्मुख प्रस्तुत किया जाएगा। मामले में लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था। आरोप था कि अभियुक्त द्वारा सरकारी धन का गबन किया गया था। मामले में पीडब्ल्यूडी के कर्मी की गिरफ्तारी की जा चुकी है।


Spread the love