गौचर के ऐतिहासिक मेले में पहुंची विधानसभा अध्यक्ष

Spread the love

उत्तराखंड विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी भूषण ने आज जनपद चमोली के अंतर्गत गौचर के लोकप्रिय एवं ऐतिहासिक सात दिवसीय राजकीय औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक मेला में शिरकत की| इस मौक़े पर विधानसभा अध्यक्ष ने महिला दिवस पर आयोजित महिला सशक्तिकरण गोष्ठी का शुभारंभ कर महिलाओं को प्रोत्साहित किया| इस दौरान उन्होंने मेले में लगे विभिन्न विभागों के स्टालों सहित स्थानीय व घरेलू उत्पादों का निरीक्षण भी किया। विधानसभा अध्यक्ष के गौचर मेले में पहुंचते ही स्थानीय लोगों एवं कार्यकर्ताओं द्वारा विधानसभा अध्यक्ष का फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया गया| विधानसभा अध्यक्ष ने मेले में लगे स्टालों का अवलोकन किया साथ ही घरेलू उत्पादों के बारे में जानकारी लेते हुए स्थानीय लोगों को प्रेरित भी किया| इस दौरान महिला सशक्तिकरण पर आयोजित गोष्ठी का शुभारंभ ऋतु खंडूरी ने विधिवत दीप प्रज्वलित कर किया विधानसभा अध्यक्ष ने अपने संबोधन में कहा कि मेले हमारे सास्कृतिक धरोहर और मिलन के केन्द्र है। मेलों के माध्यम से सरकार एवं सामाजिक संस्थाओं के द्वारा उत्तराखंड की संस्कृति, विरासत, पारंपरिक रीति रिवाज, वाद्य यंत्रों, लोक गीत, लोक नृत्य, वेशभूषा के संरक्षण व संवर्धन की दिशा में सराहनीय कार्य किया जा रहा है| गौचर मेला संस्कृति, बाजार तथा उद्योग तीनों के समन्वय के कारण एक प्रसिद्ध राजकीय मेला है और साल दर साल यह मेला अपनी ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने मेले को भव्य एवं आकर्षक स्वरूप देने के लिए जिला प्रशासन व स्थानीय लोगों की सराहना भी की।


Spread the love