गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर सड़क से बाहर निकले रोडवेज बस के पहिये! बाल-बाल टला बड़ा हादसा

Spread the love

उत्तरकाशी में बड़ा सड़क हादसा होते-होते बचा है। यहां गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोडवेज बस के पहिये सड़क से बाहर निकल गये। इस कारण बस नीचे की ओर झुक गई। इस दौरान बस में अफरा-तफरी मच गई। जिसे जिधर रास्ता मिला उसने वहां से बाहर छलांग लगा दी। इसके अलावा विकासनगर- कालसी चकराता मोटर मार्ग पर भी आज एक ट्रक खाई में गिरने से बाल-बाल बचा।

उत्तराखंड की चारधाम यात्रा के दौरान सड़क हादसों का सिलसिला जारी है। अभी 2 दिन पहले ही चकराता के कालसी में यात्रियों से भरी बस खाई में गिरने से बची थी। वहीं आज गंगोत्री के मार्ग पर उत्तरकाशी मुख्यालय के पास बस के टायर सड़क से नीचे उतर गये। इस कारण आधी बस खाई में लटक गई। गनीमत यह रही कि इस हादसे में किसी की जान नहीं गई। जिस तरह की तस्वीर बीते 3 दिनों में इस मार्ग से सामने आई हैं, वह सब को डरा रही हैं। बस में सवार 32 यात्रियों की उस वक्त सांसें अटक गईं। जब अचानक से बस के पहिये सड़क से नीचे उतर गये। थाना प्रभारी दिल मोहन बिष्ट की मानें तो बस का ड्राइवर गलत दिशा में स्टेयरिंग घुमा रहा था। जिस वजह से बस के पहिये सड़क से बाहर चले गये। हालांकि बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यह बस रोडवेज की है। इस तरह की लापरवाही पहले भी रोडवेज के ड्राइवरों द्वारा सामने आ चुकी है। बस के पहिये सड़क से नीचे उतर जाने की वजह से बस पूरी तरह से एक तरफ झुक गई। कुछ यात्रियों ने शीशे से निकलकर तो कुछ ने मुख्य गेट से उतरकर अपनी जान बचाई।


Spread the love