Thursday, April 18, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडजसपुर में आज से चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर

जसपुर में आज से चलेगा अतिक्रमण पर बुलडोजर

काशीपुर। तालाबों से अतिक्रमण हटाने की मोहलत बीते दिन पूरी हो गई। जिसके बाद आज से तहसील प्रशासन रामनगर वन में अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई करेगा। प्रशासन ने 148 लोगों को तालाबों से अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए हैं। नोटिस जारी होने से अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। सुप्रीम और हाईकोर्ट के आदेश पर गांव के तालाबों से अतिक्रमण हटाकर उनको मूल रूप में लाने के निर्देश दिए गए हैं। एसडीएम ने अतिक्रमणकारियों को 10 दिन के भीतर अतिक्रमण हटाने के नोटिस जारी किए थे। नोटिस की मियाद पूरी हो गई है। एसडीएम सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि पहले रामनगर वन में तालाब एवं अन्य अतिक्रमण कर बुलडोजर चलाकर साफ कराया जाएगा। बताया तालाबों खुदाई कराई जाएगी। वहीं, अतिक्रमणकारियों में हड़कंप मचा हुआ है। अतिक्रमणकारी प्रशासन की अतिक्रमण हटाए जाने की कार्यवाही रोकने के लिए तरह तरह के जतन कर रहे है।

36 तालाबों पर होगी कार्रवाई
रजिस्ट्रार कानूनगो हेमराज सिंह चौहान ने बताया तहसील क्षेत्र में 165 तालाब हैं। इनका क्षेत्रफल 43, 303 हेक्टेयर है। इनमें से 36 तालाबों पर अतिक्रमणकारियों ने अतिक्रमण कर रखा है। अधिकांश तालाबों को समतल कर उन पर खेती की जा रही है। कुछ तालाबों पर भवनों का निर्माण कर रखा है। सभी तालाबों से अतिक्रमण हटाया जाएगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें