उत्तराखंड के स्कूलों में फिर लौटा मास्क! सैनिटाइजर भी हुआ जरूरी

Spread the love

कोरोना महामारी के चलते उत्तराखंड के स्कूलों में फिर एक बार मास्क अनिवार्य कर दिया गया है। छात्रों शिक्षकों और बाकी कर्मचारियों को मास्क पहनकर स्कूल आना होगा। इसके साथ ही सैनिटाइजर का प्रयोग भी करना होगा। थर्मल स्कैनिंग भी अनिवार्य कर दी गई है। शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने ये आदेश जारी किया है. ये नियम सभी सरकारी और निजी स्कूलों पर लागू होगा।

उत्तराखंड के शिक्षा महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने कहा कि कोरोना को लेकर शासन की ओर से जारी एसओपी का स्कूलों में भी पूरी तरह से पालन किया जाए। वहीं सीईओ डॉ. मुकुल कुमार सती ने दून जिले के सभी सरकारी, निजी और अशासकीय स्कूलों के प्रधानाचार्यों को पत्र जारी किया है। उन्होंने कहा है कि स्कूलों में मास्क जरूरी होगा। थर्मल स्कैनिंग व सैनिटाइजर की व्यवस्था भी की जाए। सरकार की ओर से जारी एसओपी का हर हाल में पालन किया जाए। दरअसल दुनियाभर में एक बार फिर से कोरोना वायरस ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। इस बार ओमिक्रोन के सब वेरिएंट बीएफ की दहशत है। जिसे लेकर अलर्ट जारी किया गया है। राज्य में अभी ओमिक्रोन बीएफ 7 का अब तक कोई भी मामला सामने नहीं आया है। जिसको लेकर अधिकारियों को अलर्ट रहने के लिए भी कहा गया। इससे निपटने के लिए विशेष व्यवस्था बनाई जा रही है।


Spread the love