Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडचौहरे हत्याकांड के आरोपी अखलाक और शाहरुख गिरफ्तार! देवबंद से पकड़े गए...

चौहरे हत्याकांड के आरोपी अखलाक और शाहरुख गिरफ्तार! देवबंद से पकड़े गए 50 हजार के इनामी

उत्तराखंड एसटीएफ (स्पेशल टास्क फोर्स) ने हरिद्वार जिले के लक्सर में हुए चौहरे हत्याकांड में शामिल 50-50 हजार के इनामी आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी लंबे समय से फरार चल रहे थे, जिनकी तलाश में पुलिस काफी दिनों इधर-उधर हाथ पैर मार नहीं थी लेकिन दोनों ही पुलिस के हाथ नहीं आ रहे थे। हालांकि जैसे ही उत्तराखंड एसटीएफ को आरोपियों के बारे में सुराग लगा तो एसटीएफ ने दोनों को यूपी के सहारनपुर जिले के देवबंद से गिरफ्तार कर लिया.उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि आरोपियों की पिछले दो सालों से हरिद्वार पुलिस तलाश कर रही थी लेकिन दोनों इतने शातिर थे कि वो हर बार पुलिस को चकमा देकर फरार हो जाते थे। हालांकि इस बार उनकी चालाकी काम नहीं आई और उत्तराखंड एसटीएफ ने दोनों आरोपियों को सहारनपुर जिले के देवबंद से गिरफ्तार कर लिया।

उत्तराखंड एसटीएफ ने बताया कि पुलिस ने इन दिनों फरार इनामी बदमाशों की धरपकड़ के लिए अभियान चला रखा है। उसी के तहत इन दोनों आरोपियों पर भी नजर रखी जा रही थी। उत्तराखंड एसटीएफ के मुताबिक 6 मई 2021 को हरिद्वार जिले में लक्सर थाना क्षेत्र के खेड़ी खुर्द गांव में चौहरे हत्याकांड को अंजाम दिया गया था जिसमें अख़लाक और शाहरुख़ का नाम भी शामिल था. दोनों तभी से फरार चल रहे थे। एसएसपी एसटीएफ आयुष अग्रवाल ने बताया कि बाप-बेटे अख़लाक और शाहरुख़ ने अपने साथियों के साथ मिलकर खेड़ी खुर्द गांव में 4 लोगों (जहीर हसन, मोहमद कैफ, सहजन आलम और हुसैन अहमद) की निर्मम हत्या की थी। इस मामले में अन्य आरोपियों को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया था लेकिन बाप-बेटे अख़लाक और शाहरुख़ तभी से फरार चल रहे थे, जो अब पुलिस के हाथ आए हैं। इस मामले में अभीतक 14 आरोपी जेल की हवा खा रहे हैं। एसटीएफ की टीम ने पहले भी इनामी आरोपी तालिब और याद हुसैन को गिरफ्तार किया गया था जो इस समय जिला कारागार हरिद्वार में बंद हैं।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें