Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडमसूरी में धूमधाम के साथ मनाया गया पाम संडे, विश्व शांति के...

मसूरी में धूमधाम के साथ मनाया गया पाम संडे, विश्व शांति के लिए करी कामना

रिपोर्ट सुनील सोनकर, मसूरी।

मसूरी। पहाड़ों की रानी मसूरी के 200 साल पुराने मेथोडिस्ट चर्च के लोगों ने पाम संडे धूमधाम के साथ मनाया। मेथोडिस्ट चर्च से इस उपलक्ष्य में जुलूस निकाला गया। मसीही समुदाय के बच्चे और बड़े हाथों में खजूर की डालियां लिए जुलूस में शामिल रहे। इस दौरान प्रभु यीशु मसीह के गीत गाए गए और होशन्ना के नारे लगाए। प्रभु यीशु मसीह के आज ही के दिन यरूशलेम आगमन की याद में मसीहियों ने धूमधाम से पाम संडे मनाया। मेथोडिस्ट चर्च के पादरी विवेक साइमन की अगुवाई में सुबह जुलूस निकाला गया। पादरी हॉली क्रॉस लेकर आगे-आगे चले। उनके पीछे मसीही समुदाय का जुटा। इन लोगों ने हाथ में खजूर के पेड़ की डालियां थीँ।

इस दौरान प्रभु यीशु की शान में गीत गाए जाते रहे। बच्चों और चर्च के क्वायर ने गीत पेश किए। पास्टर विवेक साइमन के अनुसार आज से 2017 साल पहले प्रभु यीशु के लिए भीड़ ने होशन्ना के नारे लगाए थे। उसी दिन की याद में पाम संडे मनाया गया। हॉली वीक का आगाज पाम संडे के साथ मसीहियों के लिए हॉली वीक (पवित्र सप्ताह) का आगाज हो गया है। अगले रविवार को ईस्टर मनाया जाएगा। प्रभु यीशु के जीवित हो उठने की खुशी में यह पर्व मनाया जाता है। इससे पहले चर्चा में इस पूरे सप्ताह अलग-अलग दिनों में विविध आयोजन होंगे।

 

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें