Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडभूकंप के झटको से हिला उत्तराखंड, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1...

भूकंप के झटको से हिला उत्तराखंड, रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 बताई जा रही

उत्तरकाशी। उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। बड़कोट पुरोला में भऊकंप के झटके महसूस किए गए और लोग घरों से बाहर निकल आए। जानकारी के मुताबिक 4 बजकर 52 मिनट पर उत्तरकाशी में भूकंप आया। रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 4.1 बताई जा रही है। हालांकि भूकंप से किसी जान माल के नुकसान की खबर नहीं है। यहां आपको एक और जरूरी बात बता दें। कुछ वक्त पहले ही वैज्ञानिकों ने एक शोध किया था और उसमें बताया था कि हिमालय क्षेत्र में बड़े भूकंप की आशंका व्यक्त की जा रही है। वैज्ञानिकों का कहना था कि हिमालय पर्वत श्रृंखला में छोटे-छोटे भूकंप के बीच एक बड़ा भूकंप कभी भी आ सकता है। वैज्ञानिकों का मानना है कि इस भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 8 से भी ज्यादा हो सकती है। दावा है कि आसपास की घनी आबादी वाले इलाकों में इससे भारी तबाही मच सकती है। हालांकि यह बड़े रिक्टर स्केल वाला भूकंप कब आएगा, फिलहाल इसका अंदाजा नहीं लगाया गया है। कोलकाता स्थित भारतीय विज्ञान शिक्षा एवं अनुसंधान संस्थान में अर्थ साइंस के प्रोफेसर सुप्रिया मित्रा भी इस शोध को सही मानती है। शोध के मुताबिक भूकंप इतने भीषण होंगे कि हिमालय क्षेत्र के दक्षिण में स्थित राजधानी दिल्ली में भी तगड़े झटके महसूस होंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें