उत्तराखंड विधानसभा चुनाव की अधिसूचना जारी, 28 जनवरी तक भरे जाएंगे नामांकन पत्र

Spread the love

देहरादून– राज्य में 14 फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को निर्वाचन आयोग ने 70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी है जिसके अंतर्गत नामांकन पत्र भरने शुरू हो गए हैं जो कि 28 जनवरी तक भरे जा जाएंगे। उत्तराखंड के सरकारी गजट में प्रकाशित अधिसूचना के मुताबिक भरें गए नामांकन पत्रों की जांच 29 जनवरी को की जाएगी वहीं प्रत्याशी अपने पर्चे 31 जनवरी तक वापस ले सकतें है। जिसके बाद 14 फरवरी को मतदान होगा, जो कि सुबह 8 बजे से शाम 6 बजे तक मतदान केंद्र पर होगा। वही सभी 70 विधानसभा क्षेत्रों के मतों की गणना 10 मार्च को कराई जाएगी। आयोग के मुताबिक उत्तराखंड में 12 मार्च से पहले निर्वाचन की पूरी प्रक्रिया करा ली जाएगी। वर्तमान विधानसभा का कार्यकाल 23 मार्च तक है।


Spread the love