Friday, March 29, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंड13-14 अगस्त को होगा दून मेडिकल कॉलेज में  लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर राष्ट्रीय...

13-14 अगस्त को होगा दून मेडिकल कॉलेज में  लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर राष्ट्रीय कार्यशाला  का आयोजन

देहरादून। दून मेडिकल कालेज में 13-14 अगस्त को लेप्रोस्कोपिक सर्जरी पर दो दिनी राष्ट्रीय कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा। इसमें देशभर के डाक्टर प्रतिभाग करेंगे। अस्पताल में की जाने वाली लेप्रोस्कोपिक सर्जरी का लाइव प्रदर्शन किया जाएगा। गुरुवार को प्राचार्य डा. आशुतोष सयाना ने विभाग के डाक्टरों की इस संबंध में बैठक ली। बताया कि लेप्रोस्कोपिक सर्जरी प्रोसीजर्स : बेसिक टू एडवांसÓ विषय पर कार्यशाला एसोसिएशन आफ मिनिमल एक्सेस सर्जन्स आफ इंडिया के सहयोग से की जा रही है।

नए ओटी ब्लाक में दूरबीन विधि से आपरेशन किए जाएंगे। कार्यशाला के लिए डाक्टरों को 15 ऑपरेशन रखने को कहा गया है। मरीज की स्क्रीनिंग व प्री-एनेस्थेटिक जांच 11 अगस्त तक पूरा कर लिया जाए। 12 अगस्त को मरीज भर्ती किए जाएंगे। कार्यशाला के लिए एमएस डा. केसी पंत, डीएमएस डा. एनएस खत्री, डा. राकेश रावत, डा. अभय कुमार, डा. प्रदीप शर्मा, डा. धनंजय डोभाल, डा. विनम्र मित्तल, डा. दिनेश सिंह, डा. पुनीत त्यागी, डा. अनुपमा आर्य एवं सीपीआरओ महेंद्र भंडारी को विभिन्न जिम्मेदारियां दी गई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें