नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कल जाएंगे जोशीमठ

Spread the love

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष यशपाल आर्य कल जोशीमठ आपदा का जायजा लेने जोशीमठ जायेंगे। यशपाल आर्य ने पौराणिक जोशीमठ शहर के हालातों को लेकर चिंता व्यक्त की। उन्होंने कहा कई बार वहां के बाशिंदों ने सरकार को जगाने की कोशिश की। लेकिन सरकार ने किसी की नहीं सुनी, जिसका परिणाम आज सबके सामने है। यशपाल आर्य ने धामी सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा जोशीमठ में नुकसान के सही आंकड़े सरकार छिपा रही है.यशपाल आर्य ने कहा विकास के नाम पर जोशीमठ शहर का विनाश होने की कगार पर है। सैकड़ों परिवार वहां बेघर होने जा रहे हैं. अच्छा तो यह होता कि सरकार पहले से ही भूगर्भ शास्त्री और वैज्ञानिकों की टीम लेकर जोशीमठ के हालातों का जायजा ले लेती। यशपाल आर्य ने कहा जोशीमठ में जो भी परिवार बेघर हो रहे हैं, सरकार को उनके पुनर्वास की व्यवस्था तुरंत करनी चाहिए। उसके बाद जो भी प्रोजेक्ट वहां चल रहे हैं. जिनकी वजह से खतरा बताया जा रहा है, उनके बारे में कोई ठोस निर्णय लिया जाना चाहिए। गौरतलब है कि जोशीमठ में पिछले लगातार कई दिनों से भूस्खलन और भू-धंसाव की समस्या सामने आ रही है। जिसको लेकर पूर्व में भी एक विशेषज्ञों की टीम स्थितियों का जायजा लेकर शासन को अपनी रिपोर्ट सौंप चुकी है लेकिन अब हालात और भी विकट होते दिखाई दे रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि जोशीमठ शहर में विभिन्न जगहों पर पड़ी दरारों का आकार और बड़ा हो गया है और इससे पानी का रिसाव भी तेज हुआ है।


Spread the love