कुमाऊं विवि दीक्षांत समारोह! 27 मेधावी स्वर्ण पदक से सम्मानित

Spread the love

उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय का सप्तम दीक्षांत समारोह खराब मौसम के चलते वर्चुअल माध्यम से सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में कुलाधिपति राज्यपाल गुरमीत सिंह और मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। इस अवसर पर उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों को उपाधि दी। अनिता जोशी को कुलाधिपति स्वर्ण पदक दिया गया। 27 मेधावियों को दिए गए स्वर्ण पदक। मैती आंदोलन के जनक कल्याण सिंह रावत, जौनसार कला संस्कृति के लिए नंद लाल भारती और लोक गायन के लिए बसंती देवी को दी गई मानद उपाधि। इस मौके पर प्रदेश के 18052 छात्रों को भी दी गई स्नातक की उपाधि। उच्च शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत ने छात्रों को दी उपाधि देते हुये उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुये कहा कि उत्तराखंड ओपन यूनिवर्सिटी के प्रयासों से प्रदेश के लोग उच्च शिक्षा गृहण कर आज विभिन्न क्षेत्रों में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने इसके लिए विश्वविद्यालय परिवार की सराहना की। राज्य सरकार मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के नेतृत्व में उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कार्य कर रही हैं और उच्च शिक्षा सभी को सुलभ हो ऐसा प्रयास किया जा रहा है। इस मौके पर रक्षा राज्यमंत्री अजय भट्ट ने भी सभी उपाधि प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सभी लोग अपनी शिक्षा का लाभ देश के विकास में लगाये। इस मौके पर 25 करोड़ की लागत से बने 5 भवनों का भी किया लोकार्पण।


Spread the love