Friday, December 1, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडप्रदेश के युवाओं को अब आसानी से मिलेगा लोन

प्रदेश के युवाओं को अब आसानी से मिलेगा लोन

प्रदेश में सहकारिता के तहत लोगों को जोड़ने की कवायद लगातार की जा रही है। इसी कड़ी में हल्द्वानी पहुंचे सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने कुमाऊं मंडल के सभी जिला सहकारी बैंकों के साथ विभिन्न योजनाओं की जानकारी ली। साथ ही बढ़ावा देने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। इस मौके पर उन्होंने मुख्यमंत्री घसियारी कल्याण योजना को जल्द लॉन्च किए जाने को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। सहकारिता मंत्री धन सिंह रावत ने बताया कि अब तक जीरो प्रतिशत ब्याज पर राज्य के 7.50 लाख किसानों को कोऑपरेटिव बैंक ऋण दे चुका है। इसके साथ ही पर्यटन क्षेत्र में रोजगार को बढ़ावा देने के लिए अब तक सहकारिता विभाग की तरफ से चलाई जा रही योजना में एक मोटरसाइकिल दी जाती थी। इसको बढ़ाकर अब 10 मोटरसाइकिल कर दी गई हैं. अब कोई भी अपना व्यवसाय बढ़ा सकता है। इसके अलावा एनसीडीसी और एनपीए की समीक्षा भी की। मंत्री धन सिंह रावत ने कहा कि सभी सहकारी बैंक धीरे-धीरे ऑनलाइन होते हुए सभी बैंकिंग सुविधाओं से जुड़ रहे हैं. जिससे किसानों को और अन्य उपभोक्ताओं को फायदा मिल रहा है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें