Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडHaridwar| रोयटो इलेक्ट्रिक ने सिडकुल स्थित होटल में किये इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के...

Haridwar| रोयटो इलेक्ट्रिक ने सिडकुल स्थित होटल में किये इलेक्ट्रॉनिक स्कूटर के तीन मॉडल लांच

गुडगांव स्थित प्राइवेट लिमिटेड आटोमोटिव कंपनी रियो टो इलेक्ट्रिक स्नेह तीन आकर्षक और पॉकेट फ्रेंडली इलेक्ट्रिक स्कूटर एटम न्यूटन और वाइब लॉन्च किए हैं।

स्कूटर को एयर डायनेमिक तकनीकी का उपयोग करके डिजाइन किया गया है और हरियाणा में एक संयंत्र में निर्मित किया गया है कंपनी के मैनेजमेंट ने जानकारी देते हुए बताया कि कंपनी हर महा 50000 इकाइयों का निर्माण करने के साथ अगले वर्ष तक 200 भारतीय शहरों में एक नेटवर्क स्थापित करने की योजना बना रहे हैं उन्होंने लांच की गई टू व्हीलर के विषय में जानकारी देते हुए बताया कि 4 घंटे के चार्ज करने पर 125 किलोमीटर प्रति घंटे का माइलेज यह इलेक्ट्रॉनिक स्कूटी देने वाली है तीनों मॉडलों में रिवर्स गियर की सुविधा और क्रूज कंट्रोल फीचर लैस है क्रूज कंट्रोल फीचर्स के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गाड़ी में किसी भी तरह का कोई शॉर्ट सर्किट हो जाता है और गाड़ी अगर बंद हो जाती है तो क्रूज कंट्रोल फीचर मैं लगे बटन को दो बार दबाने पर गाड़ी ऑटोमेटिक दूसरे सर्किट से स्टार्ट होकर लगभग 15 किलोमीटर तक चलाई जा सकती है टू व्हीलर की लॉन्चिंग करते समय आयोजकों ने जानकारी दी कि हरिद्वार के सुभाष नगर क्षेत्र में उक्त गाड़ी के शोरूम की आने वाली 20 फरवरी को ओपनिंग होनी है जहां से जनपद हरिद्वार की जनता इन वाहनों का लाभ ले सकेंगे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें