Dineshpur| केमिकल फैक्ट्री में लगी आग, हुआ लाखों का नुकसान

Spread the love

उत्तराखंड के दिनेशपुर में दुर्गापुर No.1 स्थित एक केमिकल फैक्ट्री में अचानक आग लग जाने से अफरा तफरी मच गई।

फैक्ट्री की आग को बुझाने की कोशिश करते कर्मी

 अभी तक यह पुष्टि तो नहीं हुई है कि आग लगने की वजह क्या थी लेकिन फैक्ट्री मालिक काबल सिंह विर्क का मानना है कि शॉर्ट सर्किट से आग लगने की आशंका है। फैक्ट्री में आग लगने से अभी तक किसी की जान जाने की खबर नही मिली है लेकिन लाखों का नुकसान हो चुका है। 

फैक्ट्री में मौजूद कर्मचारी ने बताया की अचानक जब उसने आग की लपटे देखी तो तुरंत फैक्ट्री मालिक को फोन किया। फैक्ट्री स्वामी काबल सिंह विर्क, सूचना मिलते ही घर से फैक्ट्री की तरफ रवाना हो गए लेकिन जब तक वे फैक्टरी पहुंचे तब तक आग विकराल रूप धारण कर चुकी थी। 

अग्निशमन कर्मचारियों के पहुंचने से पहले फैक्ट्री कर्मियों ने खुद आग बुझाने की भरपूर कोशिशें की लेकिन आग का भीषण रूप ले लेने से उनकी कोशिशें विफल रही। 

फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद आग पर काबू पाया। अपने बयान में फायर ब्रिगेड अधिकारी ने बताया कि,” फैक्ट्री पर पहुंचते ही फायर ब्रिगेड टीम ने पहले जल का इस्तेमाल करके आग बुझाने की कोशिश की लेकिन केमिकल के आग पकड़ने से पानी का कोई असर नहीं हो रहा था तब CO2 की फॉर्म डालने से आग पर काबू पाया गया।


Spread the love