26 लाख के कमरे में बैठकर कोर्ट से जुड़ेंगे कैदी! हल्द्वानी उप कारागार में बन रहा अनोखा रूम

Spread the love

आधुनिकीकरण के दौर में हल्द्वानी उप कारागार भी आगे बढ़ रहा है। बंदियों व कैदियों के लिए उप कारागार में आधुनिक वीडियो कांफ्रेंस रूम बनाया जाएगा। जिसके निर्माण के लिए जेल मुख्यालय ने 26.66 लाख की स्वीकृति दे दी है। इसी कमरे में बैठकर बंदी कोर्ट से वर्चुअल माध्यम से जुड़ेंगे। जेल प्रशासन के अनुसार किसी भी अपराध में पकड़े जाने पर अभियुक्त को अदालत के आदेश पर 14 दिन की रिमांड पर न्यायिक अभिरक्षा यानी जेल भेजा जाता है। यह अवधि पूरी होने पर रिमांड बढ़ाने के लिए अभियुक्त को कोर्ट में पेश किया जाता है। रिमांड अवधि बढ़ने पर उसे पुन: न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया जाता है। यह प्रक्रिया तब तक चलती है, जब तक कि जांच अधिकारी की ओर से उस मामले में चार्जशीट दाखिल नहीं की जाती। चार्जशीट दाखिल होने पर संबंधित मुकदमे का ट्रायल शुरू हो जाता है। वहीं, चार्जशीट दाखिल होने से पूर्व रिमांड बढ़ाने के लिए हर 14 दिन में बंदी को कोर्ट में पेश किया जाता है।
इसके लिए काफी पुलिस बल की जरूरत पड़ती है, ताकि अभियुक्त फरार न हो जाए। वर्ष 2015 से हल्द्वानी उप कारागार में वीडियो कांफ्रेंसिंग शुरू हुई थी। मगर छोटा कमरा होने पर बंदियों को लंबा इंतजार करना पड़ता है। अब नए भवन के लिए मुख्यालय ने 26.66 लाख की स्वीकृति दे दी है। जल्द जेल की दूसरी मंजिल पर भवन का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।


Spread the love