विकासनगर के 120 मेगावाट खोदरी पावर हाउस में लगी आग, करोड़ों का हुआ नुकसान

Spread the love

विकासनगर। उत्तराखंड में बिजली संकट के बीच 120 मेगावाट के खोदरी पावर हाउस में बुधवार दिन में अचानक आग लग गयी। पावर हाउस की टरबाइन नंबर चार में करीब एक बजे अचानक आग लग गयी। देखते ही देखते पावर हाउस में आग की तेज लपटों में टरबाइन के पैनल व एक जनर्रेटर आग में पूरी तरह से स्वाहा हो गया।

30 मेगावाट क्षमता की इस टरबाइन में आग लग जाने से करीब पांच करोड रूपये से अधिक का नुकसान होने का अनुमान है। आग बुझाने का काम तेजी से चल रहा है। लेकिन अब तक आग पूरी तरह से नहीं बुझ पायी है। बड़ी बात यह रही कि पावर हाउस के अंदर आग लगने के बावजूद ड्यूटी पर तैनात यूजेवीएनएल के अधिकारी कर्मचारी अब तक सभी सुरक्षित हैं और कोई जानमाल की हानी नहीं हुई है।


Spread the love