हल्द्वानी दौरे पर कांग्रेसियों ने सीएम धामी को दिखाए काले झंडे

Spread the love

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एक दिवसीय हल्द्वानी दौरे पर हैं। मुख्यमंत्री धामी के हल्द्वानी पहुंचने से पहले ही कांग्रेसियों ने विरोध तेज कर दिया। कांग्रेस के युवा प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू के नेतृत्व में भारी संख्या में कांग्रेसी सीएम का विरोध करने जा रहे थे। इस दौरान कोतवाली चौराहे पर पुलिस ने उनको हिरासत में ले लिया। इस दौरान कांग्रेसियों ने काले झंडे के अलावा काले गुब्बारे छोड़ कर अपना विरोध जताया.युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष हेमंत साहू ने कहा कहा अंकिता भंडारी हत्याकांड में अभी तक राज्य सरकार के सीबीआई जांच के आदेश नहीं दिए हैं। इसके अलावा सरकार जोशीमठ आपदा पीड़ितों को राहत तक नहीं पहुंच पा रही है. जोशीमठ में जिस तरह से आपदा आई हुई है उससे आम जनता परेशान हैं लेकिन सरकार उनके लिए कोई व्यवस्था नहीं कर पा रही है। इसके अलावा भर्ती घोटाले में दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हो पाई है जिसके विरोध में कांग्रेसियों ने मुख्यमंत्री का विरोध प्रदर्शन किया है। गौरतलब है कि उत्तराखंड मुक्त विश्वविद्यालय के सातवें दीक्षांत समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को भाग लेना है। मुख्यमंत्री के हल्द्वानी आने से पहले कांग्रेसियों ने उनका विरोध करना शुरू कर दिया है। कांग्रेसियों के विरोध प्रदर्शन को देखते हुए को पुलिस का हाथपांव फूल गए। आनन-फानन में पुलिस ने सभी कांग्रेसियों को हिरासत में लेकर काठगोदाम थाने ले गई। बताया जा रहा है कि सभी पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के बाद ही रिहा किया जाएगा।


Spread the love