ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलटी! 30 यात्रियों की बाल-बाल बची जान, ड्राइवर गिरफ़्तार

Spread the love

उत्तराखंड ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर सवारियों से भरी बस पलट गई. गनीमत रही कि बस सड़क पर ही पलटी जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। बस में सवार सभी लोग सुरक्षित बताए जा रहे हैं। मामले में पुलिस ने बस चालक को हिरासत में ले लिया है। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था। जिससे बस पलट गई।

जानकारी के मुताबिक विश्वनाथ सेवा की बस संख्या UK 07 PC 0498 रुद्रप्रयाग से हरिद्वार जा रही थी। तभी ऋषिकेश बदरीनाथ हाईवे पर तोता घाटी के पास बस अनियंत्रित हो गई। जिससे बस सड़क पर पलट गई। बस में 30 लोग सवार थे हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों को बस से बाहर निकालकर अन्य वाहनों से अपने-अपने गंतव्यों की ओर भेजा। हालांकि हादसे में किसी को चोट नहीं आई। बताया जा रहा है कि बस का ब्रेक फेल हो गया था. जिससे बस अनियंत्रित हो गई। मामले में पुलिस ने लापरवाही के आरोप में ऋषिकेश निवासी बस चालक इंद्रजीत को हिरासत में लिया है। देवप्रयाग थाना प्रभारी देवराज शर्मा ने बताया कि सभी यात्री सुरक्षित हैं। उन्हें दूसरे वाहनों से उनके घरों तक पहुंचा दिया गया है। बस चालक को हिरासत में लेकर उसका चालान किया जा रहा है।साथ ही लाइसेंस रद्द करने की कार्रवाई की जा रही है।


Spread the love