Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण के आरोपी हाकम ने रिमांड आदेश को...

उत्तराखण्डः यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण के आरोपी हाकम ने रिमांड आदेश को हाईकोर्ट में दी चुनौती! कोर्ट ने सरकार से मांगा जवाब, 12 अक्टूबर को अगली सुनवाई

नैनीताल। उत्तराखण्ड हाईकोर्ट में यूकेएसएससी पेपर लीक करने के आरोपी हाकम सिंह ने अपने रिमांड आदेश को चुनौती दी है। मामले को सुनने के बाद न्यायमुर्ति आलोक कुमार वर्मा की एकलपीठ ने सरकार से एक सप्ताह के भीतर रिपोर्ट पेश करने को कहा है। मामले की अगली सुनवाई 12 अक्टूबर की तिथि नियत की है। मामले के अनुसार हाकम सिंह ने उच्च न्यायालय में याचिका दायर कर कहा है कि उन्हें रिमांड पर गलत तरीके से लिया गया है। उन्हें रिमांड पर लेते समय आईपीसी की धारा 41 ए का अनुपालन नही किया गया। याचिका में यह भी कहा गया कि उन्हें किस अपराध के लिए रिमांड पर लिया गया। शुरुआत में पुलिस ने उनके खिलाफ आईपीसी की धारा 420 में मुकदमा दर्ज किया और बाद में उसमें आईपीसी की धारा 467, 468, 471 व 34 और बढ़ा दी। पुलिस ने न ही इसकी जानकारी उन्हें दी और न ही इसकी कोई प्रति। उनको रिमांड पर लेने से पहले इसकी प्रति दी जानी चाहिए थी। बिना कारण बताए उन्हें न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। जबकि विवेचक का कहना है कि उन्हें न्यायिक अभिरक्षा से पहले इसकी जानकारी दी गयी थी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें