Friday, April 26, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeअपराधनशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ...

नशे के विरुद्ध पुलिस की बड़ी कार्रवाई, लाखों की स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

हल्द्वानी – वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पंकज भट्ट द्वारा नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी हैं। पुलिस और एसओजी की संयुक्त टीम ने 82 ग्राम स्मैक के साथ तस्कर को गिरफ्तार किया हैं।
जानकारी के मुताबिक उप निरीक्षक जगदीप सिंह नेगी चौकी प्रभारी हल्दुचौड, लालकुआं एवं एस.ओ.जी. नैनीताल की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा शनिवार रात्रि कोतवाली लालकुआं क्षेत्र अंतर्गत सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था इस दौरान आइटीबीपी कैंप के समीप टीम ने वाहन स०-UK04 T 5752 को रोककर तलाशी ली तो नगीना कालोनी थाना लालकुआं निवासी 24 वर्षीय वाहन चालक बाबू हसन के कब्जे से कुल 82 ग्राम अवैध स्मैक बरामद की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में स्मैक की कीमत लगभग 8 लाख रुपए हैं।
वही पुलिस ने तस्कर के पास से स्मैक की माप तोल हेतु इलेक्ट्रॉनिक तराजू भी बरामद किया गया है जो स्मैक की खेप हल्द्वानी क्षेत्र में विक्रय के लिए ले जा रहा था।
पुलिस पूछताछ में युवक ने बताया की वह वर्तमान में बेरोजगार हैं इसलिए रोजगार का कोई साधन ना होने के कारण वह स्मैक के इस अवैध कारोबार में संलिप्त हो गया।
जिस पर पुलिस ने युवक के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया हैं।
इस दौरान पुलिस टीम में संजय कुमार प्रभारी निरीक्षक कोतवाली लालकुआं, एसआई जगदीप सिंह नेगी, कांस्टेबल रमेश नाथ गोस्वामी, अनिल शर्मा,तरुण मेहता व एसओजी टीम में उपनिरीक्षक नंदन सिंह रावत प्रभारी एसओजी, आरक्षी कुंदन कठायत, आरक्षी त्रिलोक सिंह, आरक्षी अशोक रावत मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें