Monday, March 27, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeउत्तराखंडदेहरादून–हड़ताल करने वाले कर्मचारियों से होगी, हड़ताल के दौरान रोडवेज प्रबंधन को...

देहरादून–हड़ताल करने वाले कर्मचारियों से होगी, हड़ताल के दौरान रोडवेज प्रबंधन को हुए नुकसान की वसूली

देहरादून। बीते कुछ दिनों से रोडवेज के संविदा और विशेष श्रेणी के कर्मचारी हड़ताल पर थे जिससे रोडवेज प्रबंधन को भारी नुकसान झेलना पड़ा। जिसको देखते हुए अब रोडवेज प्रबंधन ने नुकसान की भरपाई के लिए सख़्त कदम उठाया हैं। जिसके तहत प्रबंधन ने सभी मंडलीय प्रबंधकों को आदेश दिए हैं कि रोडवेज के संविदा और विशेष श्रेणी कर्मचारियों की हड़ताल के कारण रोडवेज प्रबंधन को हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई हड़ताली कर्मचारियों से की जाए। जिसके लिए उन्होंने वसूली की कार्रवाई करने के आदेश भी जारी कर दिए हैं।

महाप्रबंधक (संचालन) दीपक जैन की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि बीती छह से नौ जनवरी तक प्रदेश के हल्द्वानी, काठगोदाम, भवाली, अल्मोड़ा रानीखेत, टनकपुर, रामनगर, काशीपुर, रुद्रपुर और देहरादून मंडल में उत्तराखंड रोडवेज संविदा विशेष श्रेणी कर्मचारी संगठन के बैनर तले हड़ताल और धरना प्रदर्शन किया गया। जबकि पांच जनवरी को भी कर्मचारियों द्वारा धरना प्रर्दशन किया गया था। जिस कारण कर्मचारियों की इस हड़ताल से दैनिक बस सेवाओं को स्थगित करना पड़ा था, जिस कारण रोडवेज भारी आर्थिक नुकसान उठाना पड़ा है। जिसके मद्देनजर उन्होने सभी मंडल प्रबंधक को कर्मचारियों की हड़ताल से हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई की वसूली कर्मचारियों से ही करने के आदेश दिए हैं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें