Saturday, September 30, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउत्तराखंड टिहरी लोकसभा सांसद राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज कराने को...

उत्तराखंड टिहरी लोकसभा सांसद राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज कराने को दी गई तहरीर! जानिए पूरा मामला

आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ आर पी रतूड़ी के नेतृत्व में नेहरू कॉलोनी स्थित चौकी नेहरू कॉलोनी पहुंचकर टिहरी लोकसभा सांसद राज्य लक्ष्मी शाह की गुमशुदगी दर्ज कराने को तहरीर दी। आरपी रतूड़ी ने कहा कि पिछले लंबे समय से भाजपा की टिहरी से सांसद राज्य लक्ष्मी शाह क्षेत्र से गायब हैं। कहा कि जनता के बीच सांसद शाह नहीं दिखाई दे रही हैं और लोकसभा टिहरी में विकास कार्य भी ठप पड़े हैं। उन्होंने कहा कि हद तो तब हो गई जब बीजेपी के ही कार्यकर्ताओं द्वारा सोशल मीडिया पर राज्य लक्ष्मी शाह को गुमशुदा बताया। उन्होंने कहा यह इस बात का प्रमाण है कि भाजपा भी मानती है कि उनकी सांसद गुमशुदा है। इस मौके पर उमा सिसोदिया ने कहा कि 5 साल पहले जब राज्य लक्ष्मी शाह सांसद बनी थी तब से लेकर अब तक वह जनता के बीच में नहीं है और इस दौरान वह कभी भी एक्टिव नजर नहीं आई उन्होंने कहा कि राज्य लक्ष्मी शाह ने अपना प्रोटोकॉल रानी की तरह बना कर रखा और जनता से दूरी बनाए रखी।

गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने कहा कि सांसद राज्य लक्ष्मी शाह ने जनप्रतिनिधि की भाषा ही बदल दी है क्योंकि वह एक ऐसी सांसद हैं जो सदैव जनता से दूरी बनाए रखती हैं फिर भी भारतीय जनता पार्टी उन्हीं को टिकट देती है इससे यह जाहिर होता है कि भारतीय जनता पार्टी राजा महाराजाओं की पार्टी है। उन्होंने आरोप लगाया कि ना तो टिहरी लोकसभा में विकास कार्य ही हुए हैं और ना ही ना ही सांसद एक्टिव दिखाई देती हैं। ऐसे में आम जनता अपना दुख दर्द किसको सुनाएं उन्होंने जनता से आग्रह किया कि आगामी लोकसभा चुनाव में इस बात का अवश्य ध्यान रखें की आम जनता के कार्य करने वाले लोगों को ही जिताए किसी राजा रानी को नहीं।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें