Saturday, September 23, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
Homeउत्तराखंडउड़ान योजना शुरू करने को सिंधिया से मिले भट्ट 

उड़ान योजना शुरू करने को सिंधिया से मिले भट्ट 

केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्यमंत्री व नैनीताल उधम सिंह नगर संसदीय क्षेत्र से सांसद अजय भट्ट ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात कर उड़ान योजना को  पुनः प्रारंभ करने का अनुरोध किया है। केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री भट्ट ने आज नई दिल्ली में केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से मुलाकात की और उड़ान योजना के अंतर्गत पंतनगर से देहरादून की फ्लाइट को पुनः पूर्व की भांति प्रारंभ करने का अनुरोध किया। श्री भट्ट ने केंद्रीय नागरिक एवं उड्डयन मंत्री को बताया कि उड़ान योजना के अंतर्गत पंतनगर से देहरादून की फ्लाइट चल रही थी, जो कि अचानक बंद हो गई है। देहरादून प्रदेश की राजधानी एवं नैनीताल में प्रदेश का उच्च न्यायालय है तथा कुमाऊं मंडल के उधम सिंह नगर जिले में एवं गढ़वाल मंडल के हरिद्वार तथा देहरादून जिले में देशभर के उद्योगपतियों ने अपने उद्योग लगाए हैं जो कि हवाई मार्ग से आवागमन करते रहे हैं। भट्ट ने बताया कि गढ़वाल मंडल में जहां पर्यटकों के लिए गंगोत्री, यमुनोत्री, बद्रीनाथ जी, केदारनाथ जी, पंच केदार, पंच बद्री, पंच प्रयाग, सरस्वती का उद्गम स्थल, भीमपुल, सतोपंथ, स्वर्गारोहिणी, हेमकुंड साहिब एवं गणेश गुफा, व्यास गुफा, हनोल देवता एवं नीति माणा जैसे सीमावर्ती क्षेत्र में पर्यटकों एवं धार्मिक पर्यटक को को आकर्षित करते हैं। तो वहीं कुमाऊं मंडल में नानक सागर, बौर जलाशय, जिम कॉर्बेट नेशनल पार्क, नैनीताल, रामगढ़, भीमताल, कैंची धाम, काकडी घाट, कौसानी, रानीखेत, बिनसर, सूर्य मंदिर कटारमल, देवीधुरा, मनीला, दूनागिरी, महावतार बाबाजी की गुफा, पूर्णागिरि, चितई गोलू देवता मंदिर, कसार देवी, अल्मोड़ा, योगदा सत्संग सोसाइटी का कार्यालय द्वाराहाट, चौकड़ी, मुंसियारी, विर्थी फॉल, पाताल भुवनेश्वर, कैलाश मानसरोवर, बागेश्वर, हाट कालिका, पिंडारी ग्लेशियर जैसे रमणीय पर्यटक स्थल देश एवं दुनिया में पर्यटकों एवं धार्मिक पर्यटक ओं के लिए आकर्षण का केंद्र व क्षेत्र हैं।

भट्ट ने बताया कि दोनों मंडलों को जोड़ने के लिए उड़ान योजना चलाई गई थी, जिससे पर्यटक सुगमता से आ जा सके, लेकिन एकाएक यह योजना बंद होने से उत्तराखंड के दोनों मंडलों के आवागमन में प्रभाव पड़ा है। जिसे जनहित में पुनः चलाया जाना बेहद आवश्यक है। श्री भट्ट ने केंद्रीय उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया से अनुरोध किया कि पुनः देहरादून एवं पंतनगर में पूर्व से चल रही उड़ान योजना को उसी प्रकार पुनः प्रारंभ किया जाना बेहद आवश्यक है ताकि दोनों मंडलों में हवाई मार्ग से लोगों को सुगम यातायात मिल सके।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें