विधानसभा चुनाव! मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बताया की कब जारी होगी भाजपा उम्मीदवारों की सूची

Spread the love

देहरादून– उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं जिसके लिए चुनाव आयोग ने तिथि भी घोषित कर दी हैं जिसके तहत 14 फरवरी को राज्य में चुनाव होने हैं, जिसके बाद से तारीखों के ऐलान के बाद उत्तराखंड में सभी पार्टियों द्वारा टिकट देने की प्रक्रिया चल रही है। जिसमें से कई पार्टियां अपने प्रत्याशियों की पहली और दूसरी लिस्ट जारी कर चुका हैं, तो वहीं कई पार्टियां अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने वाली हैं।
जिस पर भाजपा द्वारा उम्मीदवार घोषित करने को लेकर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को बताया कि राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और इसके बाद भाजपा की केंद्रीय संसदीय बोर्ड उम्मीदवार तय करेगा।
सीएम धामी ने बताया कि भाजपा की अभी टिकट देने की प्रक्रिया चल रही है। जल्द ही राज्य चुनाव समिति की बैठक होगी और उसके बाद केंद्रीय संसदीय बोर्ड मेरिट, काम और परिस्थितियों के आधार पर सीट पर उम्मीदवार का चयन करेगा।


Spread the love