देहरादून – राज्य में कोरोना के बढ़ते मामलों और ओमिक्रोन की दस्तक को देखते हुए राज्य के अब सभी सरकारी और गैर सरकारी विद्यालय 16 जनवरी तक बंद रहेंगे। शिक्षा सचिव आर. मीनाक्षीसुंदरम ने सोमवार को इस सम्बन्ध में आदेश जारी करते हुए बताया की सात जनवरी को राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण ने इसको लेकर दिशानिर्देश जारी किए थे। कहा की मैदानी जिलों के सरकारी स्कूल तो फिलहाल 13 जनवरी तक बंद है। लेकिन आगे तीन दिन 16 जनवरी तक भी बंद रहेंगे।
हालांकि पहले इस अवधि कुछ गैर सरकारी स्कूल खुल जाया करते थे, लेकिन लेकिन अब वह स्कूल भी 16 जनवरी तक पूरी तरह से बंद रहेंगे, लेकिन इस दौरान पढा़ई ऑनलाइन माध्यम से जारी रहेगी।