Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर! कैंट और राजपुर...

उत्तराखण्डः प्रधानमंत्री मोदी के जन्मदिन पर लगाया रक्तदान शिविर! कैंट और राजपुर विधानसभा क्षेत्र में युवाओं ने किया रक्तदान

देहरादून। आज प्रदेशभर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का जन्मदिन हर्षोल्लास से मनाया जा रहा है। इस दौरान सभी जनपदों में भाजपाईयों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। कैंट विधानसभा और राजपुर रोड विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। कैंट विधानसभा के शिविर का शुभारंभ जीएमएस रोड स्थित चौधरी फार्म हाउस में विधायक सविता कपूर ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि पूरे देश में पार्टी का एक-एक कार्यकर्ता आज पीएम का जन्म दिवस मना रहा है। उन्होंने देश को विश्व पटल अलग पहचान दिलाने वाले पीएम के दीर्घायु की कामना की। इस मौके पर अजेय कुमार, लक्ष्मी शाह, सीता राम भट्ट, सतेंद्र नेगी, विनोद सुयाल, विनय गोयल, जोगेंद्र पुंडीर, बबलू बंसल, विजेंद्र थपलियाल, संतोष कोठियाल, सुमित पांडेय, शेखर नौतियाल, अभिषेक शर्मा, अतुल बिष्ट, सूरज बिष्ट मौजूद रहे। इधर महानगर कार्यालय में राजपुर विधानसभा की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस मौके पर खजान दास, सीताराम भट्ट, रतन सिंह चौहान, आशीष रावत, विशाल गुप्ता, विजय थापा, पूनम शर्मा, हरीश डोरा आदि मौजूद रहे।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें