आदमी पार्टी के उत्तराखंड प्रभारी बरिंदर गोयल ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र

Spread the love

आगामी चुनाव को लेकर आदमी पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है। जिसके चलते आप प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी ने नैनीताल में कार्यकर्ताओं के साथ बैठक की. इसी बीच उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी द्वारा किए गए कार्यों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए।

लोकसभा और निकाय चुनाव का समय नजदीक आते ही सभी राजनीतिक दल अपनी चुनावीं तैयारियों में जुट गए हैं। इसी क्रम में आम आदमी पार्टी के पंजाब से विधायक और प्रदेश प्रभारी बरिंदर गोयल व सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया नैनीताल के दौरे पर रहे। इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आगामी चुनाव को लेकर चर्चा की। बैठक के दौरान प्रदेश प्रभारी बरिंदर गोयल ने आगामी नगरपालिका, लोकसभा व जिला पंचायत चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी की पकड़ लोगों तक बनाने और आम जन तक केजरीवाल सरकार की योजनाओं और विकास कार्यों को जनता तक पहुंचाने के निर्देश दिए। वहीं उत्तराखंड सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया ने चुनाव में जीत दर्ज करने को लेकर कार्यकर्ताओं को चुनावी मंत्र दिए ताकि चुनाव में जीत मिल सके। उत्तराखंड सह प्रभारी रोहित मेहरोलिया ने कहा कि आम आदमी पार्टी लोगों के दिलों में जगह बना रही है क्योंकि आम आदमी पार्टी की नीतियों व विचारधारा से देश के लोग पूरी तरह से प्रभावित हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से किए गए विकास कार्यों से जनता प्रभावित है। जिसका आने वाले निकाय और लोकसभा चुनाव में पार्टी को फायदा मिलेगा। उन्होंने बताया कि उत्तराखंड के निकाय चुनाव से लेकर लोकसभा चुनाव में पार्टी फ्री बिजली,पानी,अच्छी सड़क, रोजगार और स्वास्थ्य के मुद्दों को लेकर जनता के बीच जाएगी। एक तरफ प्रदेश प्रभारी और सह प्रभारी पार्टी को मजबूत करने और आगामी चुनावों में जीत दिलाने की बात कर रहे हैं लेकिन दूसरी तरफ पार्टी में विद्रोह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम के बाद आम आदमी पार्टी के पूर्व कार्यकर्ताओं के शिष्टमंडल ने प्रदेश प्रभारी व सह प्रभारी से मुलाकात कर पार्टी विरोधी गतिविधियों में शामिल रहने और पार्टी को कमजोर करने वाले लोगों पर कार्रवाई की मांग कर उन्हें पार्टी से निष्कासित करने की मांग की है।


Spread the love