वृद्धावस्था पेंशन के ऊपर लिए गए सरकार के फैसले पर हरीश रावत का आया बड़ा बयान, कहा- शाबाश पुष्कर सिंह धामी

Spread the love

भारतीय राजनीति में शायद ही ऐसा कभी-कभी होता है जब विपक्षी पार्टी या उसका कोई दिग्गज नेता सत्ताधारी पार्टी या मुख्यमंत्री की तारीफ करे। 

चुनाव के बाद से ही प्रदेश की राजनीति काफी गर्म है लेकिन इसी बीच हरीश रावत ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की तारीफ की है। 

सोशल मीडिया पर लिखते हुए वे कहते हैं कि शाबाश पुष्कर सिंह धामी! पति पत्नी दोनों को वृद्धावस्था पेंशन दिए जाने का निर्णय स्वागत योग्य है। 

तारीफ के साथ ही भाजपा की पूर्ववर्ती सरकार पर तंज कसते हुए उन्होंने यह भी याद दिलाया कि कांग्रेस की सरकार के समय में यह फैसला लिया गया था कि अगर पति और पत्नी दोनों की उम्र 60 के पार है तो दोनों पेंशन के लाभार्थी होंगे लेकिन फिर बाद में भाजपा सरकार ने ही एक परिवार एक पेंशन का नियम लागू कर दिया जिससे कई परिवार प्रभावित हुए।

मालूम हो कि बीते दिन पुष्कर सिंह धामी ने विधानसभा सत्र के दौरान बताया था कि अब से पति और पत्नी दोनों वृद्धावस्था पेंशन के पात्र होंगे।


Spread the love