कांग्रेस की 21 को बड़ी बैठक, देवेंद्र यादव और अविनाश पांडे करेंगे नेताओं संग मंथन

Spread the love

21 मार्च को देहरादून में उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी की एक महत्वपूर्ण बैठक निर्धारित की गई है। 

कांग्रेस पार्टी के प्रदेश प्रभारी देवेंद्र यादव और अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी द्वारा चुनाव की स्थिति के आकलन और सांगठनिक पहलुओं का जायजा लेने के लिए नियुक्त अविनाश पांडेय बैठक लेंगे।

उत्तराखण्ड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के मीडिया प्रभारी राजीव महर्षि ने यह जानकारी देते हुए बताया कि बैठक में पार्टी के सभी विजयी विधायक, सभी प्रत्याशियों और वरिष्ठ नेताओं को आमंत्रित किया गया है। बैठक में चुनाव में पार्टी के प्रदर्शन के साथ ही संगठनात्मक मुद्दों पर विस्तार से विचार किया जाएगा। उन्होंने कहा कि पार्टी को गतिशील और संगठन की दृष्टि से मजबूत करने पर भी बैठक में विचार किया जाएगा।

यह बैठक एक ऐसे समय पर होगी जब प्रदेश में कांग्रेस संगठन के अंदर खलबली मची हुई है। हरीश रावत हर दिन कोई सुर्खियों बटोरने वाला ट्वीट कर रहे हैं जिससे संगठन पर सवाल भी खड़े हो रहे हैं। हाल ही में देवेंद्र यादव ने बयान दिया था कि किसी भी नेता को ऐसा काम नहीं करना चाहिए जो पार्टी की मर्यादा को भंग करें।


Spread the love