Thursday, March 28, 2024
No menu items!
Google search engine
Homeस्वास्थ्यHaridwar| 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को आज से...

Haridwar| 12 से 14 वर्ष की आयु के बच्चों को आज से लगाया जाएगा कोविड-19 के लिए टीका

 राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के अवसर पर आज से 12 से 14 वर्ष के बच्चों का टीकाकरण किया जाएगा।

हरिद्वार जिले में भी  से 12 साल से ऊपर के बच्चों को वैक्सीनेशन शुरू हो गया है । नगर स्वास्थ्य अधिकारी हेमंत आर्य ने बताया कि हरिद्वार में वैक्सीनेशन लगाने के लिए कई केंद्र बनाए गए हैं उन्होंने बताया कि जिले के ब्लॉकों में भी एक एक वैक्सीनेशन सेंटर खोला गया है।

अभी तक 15 वर्ष से ऊपर तक के किशोरों का टीकाकरण किया जा रहा था। अब सरकार ने 12 से 14 साल तक के बच्चों के टीकाकरण को भी शुरू करने का निर्णय लिया है।  साथ ही आपको बता दें हरिद्वार शहर में ज्वालापुर स्थित पंजाबी धर्मशाला में 12 साल के बच्चों को वैक्सीन लगायी जाएगी।  इसके अतिरिक्त सभी ब्लॉक रुड़की, भगवानपुर, बहादराबाद, लक्सर, खानपुर, नारसन में भी एक एक स्थान पर वैक्सीनेशन कैंप लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पीएचसी रोशनाबाद में भी 12 साल के बच्चों को वैक्सीन लगायी जाएगी।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_imgspot_imgspot_img

ताजा खबरें