रुड़की में खेत जोतने के विवाद में हुई फायरिंग, वीडियो वायरल के बाद पुलिस ने दर्ज किया मुकदमा

Spread the love

हरिद्वार जनपद के रुड़की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव में खेत जोतने का विरोध करने पर पिस्टल एवं तमंचे से फायरिंग कर दी गई, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई, वहीं पिस्टल लहराने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, वहीं इस मामले में कोतवाली पुलिस ने दो नामजद समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है, वहीं दूसरे पक्ष की तरफ से भी तहरीर दी गई है।

जानकारी के मुताबिक रूड़की की सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के कान्हापुर गांव निवासी यासीन किसान है, बुधवार की सुबह यासीन अपने बेटे परवेज के साथ खेत में काम करने गए थे, इस दौरान उन्होंने देखा कि गांव के विसारत और आजम वहां पर ट्रैक्टर लेकर खेत की जुताई कर रहे है, जब यासीन और परवेज ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो इनके बीच जमकर मारपीट हो गई, इसी बीच दूसरे पक्ष की तरफ से कई लोग वहां पर आ गए, इन्होंने लाइसेंसी पिस्टल, रिवाल्वर और तमंचे से फायरिग कर दी, जिसमें परवेज और उसके पिता बाल बाल बचे, घटना से मौके पर अफरा-तफरी मच ग्ई, सूचना मिलने पर यासीन पक्ष के लोग भी मौके पर पहुंच गए, उन्हें देख दूसरे पक्ष ने पिस्टल और तमंचे लहराते हुए उन्हें आतंकित करने का प्रयास किया, इसी दौरान यासीन पक्ष ने उनका मोबाइल से वीडियो बना लिया, सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, पुलिस ने किसी तरह से मामला शांत कराया, इस मामले में परवेज की तरफ से पुलिस को तहरीर दी गई है, पुलिस अब मामले की जांच कर रही है। एसपी देहात स्वप्न किशोर सिंह ने बताया कि पुलिस ने इस मामले में विसारत, आजम निवासी कान्हापुर समेत अन्य पर मुकदमा दर्ज किया है, उन्होंने बताया कि इस मामले में आरोपियों के पिस्टल के लाइसेंस निरस्तीकरण की कार्रवाई की जाएगी।


Spread the love