Tuesday, October 3, 2023
No menu items!
spot_imgspot_img
HomeराजनीतिBJP ने तो भुला दिया लेकिन Harak Singh Rawat अब भी पुरानी...

BJP ने तो भुला दिया लेकिन Harak Singh Rawat अब भी पुरानी पार्टी को नही भूले, लोगों ने उड़ाया मजाक

बीजेपी ने पूर्व कैबिनेट मंत्री डॉ. Harak Singh Rawat को पार्टी से हटा दिया है, लेकिन हो सकता है कि हरक अभी तक बीजेपी को अपने दिल से नहीं निकाल पाए हैं।

डिफेंस कॉलोनी में लोग उनके घर के बाहर लगे बोर्ड को देखकर ऐसा ही मजाक बना रहे हैं। विधानसभा के पास ही डिफेंस कॉलोनी स्थित है, यहां एक बोर्ड लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच रहा है। इस बोर्ड पर उत्तराखंड के मंत्री डॉ. Harak Singh Rawat का पता लिखा है। इसके साथ ही BJP का चुनाव चिन्ह भी बना हुआ है। एक तीर का निशान है जो कि उनके आवास की दिशा बता रहा है। आने-जाने वाले लोग यह बोर्ड देखकर चुटकी ले रहे हैं कि भले ही BJP ने हरक को निकाल दिया लेकिन हरक के दिल से अभी BJP नहीं निकली है।

मालूम हो कि पुत्रवधू अनुकृति गुसाईं को टिकट दिलवाने हेतु उन्हें BJP से निष्कासित होना पड़ा था और फिर कांग्रेस में वे शामिल हुए।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें