आपदा के जख्मः सरखेत में तीन और शव मिले! लगातार की जा रही लापता लोगों की तलाश, अपनों के इंतजार में पथराई आंखें

Spread the love

देहरादून। पिछले दिनों आई आपदा के बाद लापता लोगों की तलाश लगातार जारी है। इस दौरान प्रशासनिक अमला लापता लोगों की तलाश में दिन रात एक किए हुए है। आज प्रशासनिक टीम ने तीन और लोगों के शव बरामद किए हैं। जिलाधिकारी सोनिका ने बताया कि सरखेत में तीन शव मलबे में दबे मिले हैं। बताया कि आपदा के बाद से सरखेत गांव में बरसाती पानी व मलबा घुस जाने से पांच लोग लापता हो गए थे।
बता दें कि प्रदेश में 19 अगस्त को रात में हुई भारी बारिश के बाद आपदा में अब तक छह लोगों की मौत की पुष्टि हुई है। इसके अलावा 12 घायल और 11 लोगों को लापता बताया गया। लापता 11 में से दो लोगों के शव आज बुधवार को मिल गए हैं। प्रदेश शासन से सभी मृतकों के परिजनों को सहायता राशि उपलब्ध कराने का दावा किया है। देहरादून जिले में भैंसवाड़, सरखेत, सौडा सरोली रायपुर में अतिवृष्टि में एक व्यक्ति की मौत हुई है, जबकि 12 लोग घायल हुए हैं। वहीं सात लोग लापता हैं जिनमें से चार देहरादून और तीन व्यक्ति टिहरी से संबंधित हैं। बुधवार को राजधानी के पास सरखेत से लापता दो शव लोगों को मलबे में दबे मिले।


Spread the love