Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः 37वें नेत्रदान पखवाड़े का भव्य शुभारंभ! स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत बोले-...

उत्तराखण्डः 37वें नेत्रदान पखवाड़े का भव्य शुभारंभ! स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रावत बोले- राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नेत्र बैंक की होगी स्थापना

देहरादून। उत्तराखण्ड के चारों राजकीय मेडिकल कॉलेजों में नेत्र बैंक की स्थापना की जायेगी, इसके लिए प्रदेश सरकार लगातार प्रयासरत है। यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने 37वें नेत्रदान पखवाड़े के शुभारंभ मौके पर कही। उन्होंने सभी मंचासीन अतिथियों के साथ नेत्रदान के लिए संकल्पपत्र भी भरा। उन्‍होंने कहा कि राज्य में मदर मिल्क बैंक की स्थापना की जाएगी। दूरस्थ क्षेत्रों में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में दिव्यंगता प्रमाण पत्र बनाने में कुछ व्यवहारिक दिक्कतें आती है। वहां पंजीकरण उपरांत प्रमाण पत्र के लिए दिव्यांगजन को स्वास्थ्य इकाई तक लाने के लिए वाहन की व्यवस्था की जाएगी। उन्होंने कहा कि प्रदेशवासियों के स्वास्थ्य के प्रति सरकार प्रतिबद्ध है। कहा कि अगले 6 माह में 30 लाख लोगों के कार्ड बनाने का लक्ष्‍य है। हर जिले में अब मोबाइल वैन के जरिये कार्ड बनेंगे। यह वैन गांव देहात में जाकर कार्ड बनाएगी। उन्‍होंने कहा कि पारदर्शी व्यवस्था के लिए अब मरीज डिस्चार्ज होते वक्त बिल सत्यापित करेंगे। वहीं 20 सेकंड का वीडियो भी भेजेगा। आयुष्मान से जुड़ा किसी का कोई सुझाव है तो वो 104 हेल्पलाइन पर दे सकता है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें