Thursday, December 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज! आज आमने-सामने होंगे वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड...

उत्तराखण्डः रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज! आज आमने-सामने होंगे वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीमें, खेल प्रेमियों में खासा उत्साह

देहरादून। आज रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज-2022 का पहला मैच खेला जायेगा। इस दौरान वेस्टइंडीज लीजेंड्स और न्यूजीलैंड लीजेंड्स की टीमें आमने-सामने होंगी। इससे पहले मैच को लेकर मंगलवार को वेस्टइंडीज के खिलाड़ियों ने मैदान पर अभ्यास कर खूब पसीना बहाया। वहीं ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने भी अभ्यास कर हाथ आजमाए। पहले मुकाबजे में ब्रायन लारा की अगुवाई वाली वेस्टइंडीज लीजेंड्स का सामना रॉस टेलर के न्यूजीलैंड लीजेंड्स से होगा। स्टेडियम में अभ्यास के लिए आए विदेशी खिलाड़ियों की सूचना मिलते ही क्रिकेट प्रेमियों का जमावड़ा लग गया। हालांकि कड़ी सुरक्षा के चलते कोई भी स्टेडियम के अंदर प्रवेश नहीं कर पाया। ऐसे में लोगों ने दूर से ही खिलाड़ियों की तस्वीरें अपने मोबाइल में कैद कीं। उधर, मैदान पर पहले वेस्टइंडीज और बाद में ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने सबसे पहले वार्मअप किया। इसके बाद टीम के खिलाड़ियों ने एक्सरसाइज की और फिर नेट पर उतरे। नेट पर कुछ घंटे खिलाड़ियों ने जमकर अभ्यास किया। अभ्यास के दौरान बल्लेबाजों ने अपने बल्ले और गेंदबाजों ने अपनी गेंद का जौहर दिखाया। कल यानी 22 सितंबर को दूसरे मैच में सचिन तेंदुलकर की कप्तानी वाली इंडिया लीजेंड्स का सामना इयान बेल के नेतृत्व वाली इंग्लैंड लीजेंड्स से होगा।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें