Harish Rawat ने Ukraine में फंसे उत्तराखण्ड के छात्रों को सकुशल वापसी की Modi Sarkar से की अपील

Spread the love

 उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने यूक्रेन में फंसे उत्तराखंड के छात्रों को सकुशल भारत वापस लाने की अपील प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से की है । 

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत का कहना है कि यूक्रेन की स्थिति बहुत चिंताजनक है, रूस के आक्रमण के बाद युद्ध अवश्य संभावी लगता है, इससे तीसरे विश्वयुद्ध की भूमिका बन रही है, यूरोप की धरती से और यह अचानक नहीं हुआ हैं बहुत लंबे समय से स्थितियां बन रही थी और पिछले कुछ सप्ताह से यह लग रहा था कि आक्रमण होगा । ऐसी स्थिति में भारत के नागरिकों की सुरक्षा बहुत जरूरी है और उनको सुरक्षित स्थान पर ले जाना भारत सरकार की पहली प्राथमिकता होनी चाहिए। उत्तराखंड के कई सारे छात्र यूक्रेन में फंसे हुए हैं और उनके परिजन काफी चिंतित हैं, ऐसे में छात्रों के पास पैसे नहीं है और ना ही खाने पीने की पर्याप्त वस्तुएं है । भारत सरकार उनसे बातचीत कर किसी तरह वहां से छात्रों को सुरक्षित निकाला जा सके, इस पर काम करना चाहिए । साथ ही हमें अर्थव्यवस्था की भी चिंता करनी चाहिए, यूक्रेन के साथ हमारे आर्थिक स्वार्थ काफी गहराई से जुड़े हैं, भारत की अर्थव्यवस्था पर युद्ध के कारण काफी असर पड़ेगा ।


Spread the love