उत्तराखण्डः यूट्यूबर बॉबी कटारिया को जल्द देहरादून ला सकती है पुलिस! दून कोर्ट में होगी पेशी, सड़क पर ट्रैफिक रूकवाकर पी थी शराब

Spread the love

देहरादून। यूट्यूबर बॉबी कटारिया को उत्तराखण्ड पुलिस बहुत जल्द बी वारंट पर देहरादून ला सकती है। बताया जा रहा है कि देहरादून कोर्ट में उसकी पेशी होगी। गौरतलब है कि यूट्यूबर बॉबी कटारिया पर देहरादून में खुलेआम सड़क पर ट्रैफिक रूकवाकर शराब पीने का आरोप है। इस मामले में लगातार उत्तराखण्ड पुलिस को उसकी तलाश थी और वह फरार चल रहा था। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार के बॉबी कटारिया ने दिल्ली में सरेंडर किया जिसके बाद उसे तिहाड़ भेजा गया था। आपको यह भी बता दें कि कटारिया के खिलाफ देहरादून के किमाड़ी रूट पर सड़क रोककर शराब पीने का केस दर्ज है। अगस्त में यह वीडियो वायरल हुआ था। मामले को गंभीरता से लेते हुए उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक अशोक कुमार के आदेश पर कैंट पुलिस थाने में 11 अगस्त को केस भी दर्ज किया गया था। 25 जुलाई को किमाड़ी मार्ग पर वीडियो बनाया गया था। हैरानी वाली बात है कि आरोपी बॉबी ने केस दर्ज होने के बाद सोशल मीडिया पर उत्तराखंड पुलिस को धमकी भी दी थी। इस मामले में उसे कई बार बुलाने के लिए नोटिस जारी करने के बाद भी कटारिया हाजिर नहीं हुआ था। देहरादून पुलिस ने सख्ती दिखाते हुए गैर जमानती वारंट लेने के बाद उसके घर कुर्की का नोटिस भी चस्पा किया।


Spread the love