Wednesday, June 7, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः बस हादसे और हिमस्खलन में जान गवाने वालों के परिजनों को...

उत्तराखण्डः बस हादसे और हिमस्खलन में जान गवाने वालों के परिजनों को मुआवजे का ऐलान! सीएम धामी ने की घोषणा, मृतकों के परिजनों को दी जायेगी 2-2 लाख रुपए की सहायता

देहरादून। उत्तरकाशी में आए भूस्खलन से जान गवाने वाले पर्वतारोहियों और पौड़ी जिले में हुए बस हादसे के मृतकों के परिजनों को धामी सरकार आर्थिक सहायता देगी। इसको लेकर आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घोषणा की है। धामी ने दोनों घटनाओं में मृतकों के परिजनों को 2-2 लाख, गम्भीर घायल को 1-1 लाख और सामान्य घायल को 50-50 हजार की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया है। गौरतलब है कि मंगलवार रात को पौड़ी में हुए बस हादसे के बाद सीएम धामी बुधवार को सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक के साथ मौके पर पहुंचकर जायजा लिया। उन्होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को घायलों को बेहतरीन सुविधा देने के निर्देश दिए। आपको बता दें कि करीब 40-50 बारातियों से भरी बस के गहरी खाई में गिरने से 25 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। सीएम धामी ने कहा कि सरकार प्रभावितों के साथ है। कहा कि घायलों को हर संभव सहायता दी जाएगी। धामी उत्तरकाशी स्थित मातली भी पहुंचे। उन्होंने घायलों का हालचाल भी जाना। मालूम हो कि उत्तरकाशी जिले में हिमस्खलन के बाद 27 पर्वतारोही अभी भी लापता है। सेना, एनडीआरएफ सहित सुरक्षा एजेंसी लातपा पर्वतारोहियों की तलाश में जुटी हुई है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें