हरिद्वार। जिले में नवरात्र के पहले दिन उस समय अफरा-तफरी मच गयी जब कुट्टू का आटा खाने से लोगों की तबियत बिगड़ गयी। आनन-फानन में मरीजों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। पता चला कि फूड प्वाइजनिंग के चलते लोगों की हालत बिगड़ी है, फिलहाल मरीजों का उपचार चल रहा है। जानकारी के अनुसार देर शाम शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 78 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनका प्राथमिक उपचार शुरू कर दिया गया है। बता दें कि पिछले साल की तुलना में इस बार फूड प्वॉइजनिंग के ज्यादा मामले सामने आए हैं। वही श्यामपुर गांव के पास भी परिचालक लोग फूड प्वॉइजनिंग के शिकार हुए हैं। जिला अस्पताल के सीएमएस डॉ चंदन मिश्रा का कहना है कि मरीजों को उपचार देना शुरू कर दिया गया है। कुछ की हालात ज्यादा खराब है। समय पर इलाज शुरू कर दिया गया है। जिससे मरीजों को जल्द राहत मिल सकेगी।