आफत की बारिशः उत्तराखण्ड में हालात अब भी बेहद खराब! राजधानी दून समेत कई इलाकों में भारी नुकसान, प्रशासन ने आनन-फानन में खाली कराई 17 झोपड़ियां

Spread the love

देहरादून। उत्तराखण्ड में बारिश और भूस्खलन से मची तबाही के बाद हालात अब भी बेहद खराब हैं। राजधानी दून के पछवादून में भारी बारिश से 31 नहरें और बाढ़ सुरक्षा कार्य ध्वस्त हो गए। प्रशासन द्वारा शीशमबाड़ा क्षेत्र में 17 झोपड़ियों को खाली करवाया गया है और पुल के नीचे रह रहे 90 व्यक्तियों को सुरक्षित स्थानों पर भेजा गया है। इस दौरान लोगों के लिए भोजन व पानी की व्यवस्था तहसील प्रशासन की ओर से की गई। एसडीएम विकासनगर विनोद कुमार व तहसीलदार मुकेश रमोला टीम के साथ पूरे क्षेत्र में घूमे और वर्षा से हुए नुकसान का जायजा लिया। बता दें कि शुक्रवार देर सायं से क्षेत्र में हुई मूसलधार वर्षा शनिवार सुबह तक जारी रहने के कारण तहसील विकासनगर के अंतर्गत कई स्थानों पर भारी नुकसान हुआ है। क्षेत्रीय राजस्व उप निरीक्षक झाझरा ने एसडीएम को सूचना दी कि मौजा सुद्धोवाला में पालिटेकनिक कालेज के पीछे टिकुला भवानी मंदिर मार्ग का एक हिस्सा अधिक पानी के कारण क्षतिग्रस्त हो गया।


Spread the love