नैनीताल। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट का पहली बार नैनीताल पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका आतिशबाजी के साथ जोरदार स्वागत किया। यहां राज्य अतिथि गृह पहुंचे महेन्द्र भट्ट ने भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर आगामी नगर पालिका चुनावों को लेकर मंथन किया। साथ ही लोकसभा चुनाव को जीतकर हैट्रिक करने की बात कही। भट्ट ने कहा कि केंद्र व राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही गरीब कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचाएं ताकि अंतिम पंक्ति में खड़े लोगों को इनका लाभ मिल सके। उन्होंने दावा किया कि कई बड़े कांग्रेसी नेता उनके सम्पर्क में है जो जल्द ही भाजपा में शामिल हों सकते है। पत्रकारों ने सवाल किया कि अगर हाकम सिंह पर 2020 में ही लगाम लगा दी जाती तो यूकेएसएसएससी जैसे घोटाले को रोका जा सकता था इसका जवाब देते हुए प्रदेश अध्यक्ष ने कहा की हाकम सिंह 2020 में एक जनप्रतिनिधि थे और उनके विरुद्ध कोई एफआईआर दर्ज नहीं थी ऐसे ही में उन पर कार्यवाही करना उचित नहीं था किसी भी कीमत में घोटालेबाजों को बख्शा नही जाएगा।