Tuesday, November 28, 2023
No menu items!
Google search engine
Homeअन्यउत्तराखण्डः हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बड़ा हादसा! अनियंत्रित कार ने दूसरे वाहन को...

उत्तराखण्डः हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर बड़ा हादसा! अनियंत्रित कार ने दूसरे वाहन को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत

हरिद्वार। हरिद्वार-नजीबाबाद हाईवे पर सोमवार देर रात एक बड़ा हादसा हो गया। यहां गेंडीखाता के पास एक अनियंत्रित कार ने दूसरे वाहन को टक्कर मार दी। इस हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को निकाला और जरूरी कार्रवाई की। थानाध्यक्ष श्यामपुर विनोद प्रसाद थपलियाल ने बताया की प्रमोद अपनी पत्नी और साले रोहित के साथ कार से बिजनौर से जोलीग्रांट दवाई लेने जा रहे थे। गति तेज होने के कारण कार अनियंत्रित होकर आगे चल रहे वाहन पर टक्करा गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। कार में सवार प्रमोद, उसकी पत्नी नीतू और चालक रोहित निवासी किरतपुर बिजनौर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से कटर से गाड़ी को काट कर शव को बाहर निकाला। पुलिस ने बताया कि पंचनामा की कार्यवाही हो गई है। सूचना पर मौके पर परिजन भी पहुंच गए। थानाध्यक्ष ने बताया जिस कंटेनर से कार टकराई है उसके चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया गया है।

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

ताजा खबरें