देहरादून। यूकेएसएसएससी पेपर लीक प्रकरण का मास्टरमाइंड हाकम सिंह रावत के सांकरी मोरी स्थित रिसॉर्ट पर अतिक्रमण तोड़ने आई टीम का ग्रामीणों ने जोरदार विरोध किया। इस दौरान जिला प्रशासन की ओर से विभिन्न थानों की पुलिस फोर्स मौके पर तैनात की गई है। उधर प्रशासन की इस कार्यवाही का विरोध कर रहे ग्रामीणों का कहना है कि ऐसे किसी एक रिजॉर्ट को टारगेट कर अतिक्रमण हटाना सही नहीं है। प्रशासन सभी जगह अतिक्रमण चिन्हित करे और तब सभी जगह कार्रवाई हो। वन विभाग, स्थानीय पुलिस और प्रशासन टीम के समझाने पर भी ग्रामीण नहीं माने और धरने पर बैठ गए। वहीं हाकम सिंह की पत्नी बिसौली देवी ने कहा कि इस संपत्ति से हाकम सिंह का कोई लेना देना नहीं है। यह संपत्ति मेरे पिता की है इसकी रजिस्ट्री मेरे नाम पर है और प्रशासन इसे तोड़ नहीं सकता। आज वन विभाग की भूमि पर बने दो रिसॉर्ट को आज तोड़ा जाना है। इस दौरान पुलिस और ग्रामीणों के बची नोकझोंक भी हुई। ग्रामीणों ने जेसीबी का रास्ता रोक दिया। लेकिन प्रशासन और वन विभाग की सख्ती के बाद कुछ ग्रामीणों ने अवैध रिसॉर्ट की छत व लकड़ियों को सुरक्षित निकालने का काम खुद शुरू किया।