हरिद्वारः शांतिकुंज प्रमुख के खिलाफ साजिश रचने वाली पंजाब की महिला नैनीताल से गिरफ्तार! षड़यंत्र के तहत दर्ज कराया था दुष्कर्म का मुकदमा, हरिद्वार में हो रही पूछताछ

Spread the love

हरिद्वार। षड़यंत्र रचकर शांतिकुंज प्रमुख डॉ. प्रणव पंडया के खिलाफ दुष्कर्म का झूठा मुकदमा दर्ज कराने के मामले में पुलिस ने फरार चल रही पंबाज एक की एक महिला को गिरफ्तार कर लिया है। युवती को नैनीताल से हिरासत में लिया गया, जिसके बाद पुलिस से हरिद्वार ले गयी। पुलिस के मुताबिक साल 2020 में शांतिकुंज प्रमुख डा. प्रणव पंडया और उनकी पत्नी शैल बाला के खिलाफ छत्तीसगढ़ की एक युवती ने दिल्ली के विवेक विहार थाने में मुकदमा दर्ज कराया था। जिसमें शांतिकुंज के ही कुछ पूर्व सेवादारों का षड़यंत्र सामने आया था। पुलिस ने मुख्य आरोपी मनमोहन के अलावा हरगोविंद, तोषण साहू और तीन दिन पहले चन्द्रकला साहू को गिरफ्तार कर लिया था। सुनीता शर्मा पत्नी संजीव शर्मा निवासी श्री गुरूराम दास नगर नियर गुरुतेग बहादुर पुर त्रिपुरी रोड पटियाला पंजाब फरार चल रही थी। शहर कोतवाल राकेंद्र कठैत ने बताया कि आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए अलग-अलग जगहों पर दबिश दी गई। उपनिरीक्षक किरण गुंसाई व खानपुर थानाध्यक्ष अरविंद रतूड़ी की टीम ने आखिरकार सुनीता शर्मा को टैक्सी स्टैंड मल्लीताल के पास नैनीताल से गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित को कोर्ट में पेश किया जा रहा है।


Spread the love