फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयरों में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है। कंपनी के शेयर आज मंगलवार को 7.90% टूटकर 60.65 रुपये पर आ गया है। इससे पहले सोमवार को जोमैटो के शेयरों में 6% से ज्यादा की गिरावट देखी गई थी। दरअसल, जोमैटो स्टॉक में यह गिरावट उस खबर के बाद आई है जिसमें कंपनी ने क्विक किराना-डिलीवरी स्टार्टअप ब्लिंकिट को खरीदने का ऐलान किया है। उसके बाद से अब तक जोमैटो का शेयर 14% से ज्यादा टूट चुका है। इस गिरावट के बाद दो दिन में जोमैटो का वैल्यूएशन करीब 1 बिलियन डॉलर घट गया है।
क्या है डील?
बता दें कि फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो ने क्विक किराना-डिलीवरी स्टार्टअप ब्लिंकिट को खरीद लिया है। कंपनी के ऑल-स्टॉक डील में 4,447 करोड़ रुपये (568.16 मिलियन डॉलर) में ब्लिंकिट को खरीदा है। इसका ऐलान शुक्रवार को किया गया था।
क्या है जोमैटो की योजना?
आपको बता दें कि चीन के एंट ग्रुप समर्थित Zomato के पास पहले से ही Blinkit में 9% से अधिक हिस्सेदारी है। पिछले साल ही ग्रोफर्स ने अपना नाम बदलकर ‘ब्लिंकिट’ कर दिया था। Zomato ने कहा यह अधिग्रहण क्विक कॉमर्स बिजनेस में निवेश करने की हमारी रणनीति के अनुरूप है। आपको बता दें कि Zomato तेजी से बढ़ते बाजार का फायदा उठाना चाहता है। इस साल की शुरुआत में Zomato ने कहा था कि वह अगले दो साल में इंडियन क्विक कमर्शियल मार्केट में 400 मिलियन डॉलर का निवेश करेगा।